India vs England: ICC World Test Championship Points Table and Team Standings | वनइंडिया हिंदी

2021-02-17 157

Bouncing back in style after the shock loss in the first Test, Team India have thrashed England by 317 runs in the second Test to draw level in the four-match series. Almost everything fell in place for the home side as they thoroughly dominated the contest and keep their hopes of making it to the final of the ICC World Test Championship (WTC) alive.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. चेपॉक के मैदान पर इस जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में 69.7 अंक प्रतिशत और कुल 460 अंक के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, तालिका की शीर्ष दो टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर जून में फाइनल खेलेगी, न्यूजीलैंड के नाम 70 अंक प्रतिशत के साथ कुल 420 अंक है, भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच 227 रन से हार गयी थी, डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रा की जरूरत है, इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी।

#WTC #India #PointsTable